क्या आप टोक्यो ओलंपिक्स 2020-21 में भारत के लिए पहली सोना जीतने वाली अवनि लेखरा का जीवन परिचय (Avani Lekhara Biography In Hindi) के बारे में जानना चाहते हैं?
आज 30 अगस्त 2021 मैं टोक्यो ओलंपिक्स का पैराशूटिंग कंपटीशन में जितने के बाद बहुत सारे लोग आज अवनि लेखरा का पूरा जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते होंगे. इसलिए आज हम एक लेख में अवनि लेखरा का बायोग्राफी को लेके आए हैं.
टोक्यो ओलंपिक्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर शूटिंग में 19 वर्षीय अवनि लेखरा ने गोल्ड जीत के इस पैरा ओलंपिक में भारत के लिए पहली महिला बन गई ही है जो, भारत के लिए पहली गोल्ड लेकर आई है.
Read More: भाविना पटेल का जीवन परिचय.
अवनि लेखरा का जीवन परिचय| Avani Lekhara Biography In Hindi:
शायद आप नहीं जानते अभी ना लेकर आ इस साल पहली बार कोई भी पैरा ओलंपिक में भाग गई हुई थी एवं पहली बार में ही महिलाओं की 10 मीटर एयर शूटिंग स्पर्धा में भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आई है.
- पूरा नाम: अवनि लेखरा.
- निक नाम: अवनि.
- जन्म स्थान: जयपुर, राजस्थान.
- जन्म का तारीख: 8th Nov, 2001.
- पिताजी का नाम: प्रवीण कुमार लेखरा.
- इनका बयास कितना है? 19 साल.
- उनका का हाइट:
- भजन: किलोग्राम
- मैरिड या अनमैरिड: unmarried.
- उनका पसंदीदा खाना:
- कोच का नाम: चंदन सिंह, सुभाष राणा एवं जेपी नौटियाल.
- हॉबी केया है: खाना पकाना, गणना सुन्ना, मूवी देखना, etc.
- Awards: 2019 में बनी को भारत में सबसे अच्छा पैरा एथलेटिक्स का पुरस्कार दिया गया था.
- आंखों का कलर: ब्लैक.
- स्किन का कलर: फेयर.
अवनि लेखरा का पैरालाइज्ड जीवन:
जैसे की आप जानते है, अवनि लेखरा 2001 में जन्म ली थी, उसके ठीक 9 साल बाद 2012 में जयपुर की एक रोड एक्सीडेंट में, अवनि एबं उसकी पूरी परिबार परलिज़्ड हो गयी थी. जिसके कारन अवनि लेखरा को व्हीलचैर का सहायता लेनी पारी.
अवनि पेरालाइस होने के बाद, उसकी माके सपोर्ट से, अवनि राइफल शूटिंग का अव्वास करना शुरू किया. उसके बाद अवनि लेखरा उनकी पहेली एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा के लिए फरीदाबाद आयी थी, जहापे अवनि ने अच्छा प्रदर्सन किया.