बीएसईबी का फुल फॉर्म क्या है | BSEB Ka Full Form

BSEB Ka Full Form kya Hai (बीएसईबी का फुल फॉर्म): हमारी बिहार राज्य में जो भी बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं वह लोग तथा उनकी माता पिता BSEB का फुल फॉर्म जरूर जानना चाहते होंगे।

लेकिन हम जानते हैं अगर आप बिहार से नहीं हो तो आपके मन में एक प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि यह बीएसपी का पूरा नाम सबसे ज्यादा बिहार लोग ही क्यों सर्च करते हैं। असल में इस प्रश्न का उत्तर आपको बीएसईबी फुल फॉर्म जानने के बाद ही पता चल जाएगा।

तो अगर आप BSEB Ka Full Form kya Hai यह जानने के साथ-साथ BSEB के बारे में और भी सारा कुछ विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारी इस लेख को अंत तक अच्छी तरीके से पढ़ें।

बीएसईबी का फुल फॉर्म क्या है | BSEB Ka Full Form

दोस्तों, बीएसईबी का फुल फॉर्म अंग्रेजी में होता है Bihar School Examination Board एवं हिंदी में बीएसईबी फुल फॉर्म को कहते हैं बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड

आप ऊपर दिए गए बॉक्स को पढ़कर बीएसईबी फुल फॉर्म हिंदी एवं अंग्रेजी में जान गए होंगे एवं इसके साथ-साथ यह भी अनुमान लगा ही लिए होंगे कि BSEB Full Form जानने के लिए सबसे ज्यादा बिहार में ही क्यों सर्च करते हैं।

बीएसईबी का फुल फॉर्म क्या है ( BSEB Ka Full Form)
बीएसईबी का फुल फॉर्म क्या है ( BSEB Ka Full Form)

फिर भी जो लोग अभी तक समझ नहीं पाए हैं वह लोगों के लिए बता दे, जैसे कि आप देख ही रहे होंगे बीएसईबी एक स्कूल का एग्जामिनेशन बोर्ड होता है जो सबसे ज्यादा बिहार बच्चों के लिए ही यूज़ होता है। इसी कारण है तू इस शब्द का मतलब तथा फुल फॉर्म जानने के लिए सबसे ज्यादा बिहार के बच्चे तथा उनके माता-पिता ही सर्च करते हैं।

इस बीएसईबी के बारे में और भी विस्तार से जानने के लिए आइए हम सब से पहले जानते हैं कि यह बीएसईबी क्या होता है।

और पढ़ें: BBC का फुल फॉर्म एवंं ARMY का फुल फॉर्म क्या है जाने।

BSEB क्या है

BSEB का मतलब है बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड जो बिहार सरकार के द्वारा है परिचालित किया जाता है। इस परीक्षा बोर्ड के तहत बिहार राज्य में जो भी बच्चे सरकारी बिहार स्कूल में पढ़ते हैं वह सारे बच्चों को परिचालित किया जाता है। भारतीय संविधान के नियम अनुजाई 1952 की धारा के तहत बिहार की यह स्कूल परीक्षा बोर्ड को बनाया गया था तथा अभी भी वह धारा के तहत ही इसको परिचालित किया जा रहा है।

बिहार की सरकारी शिक्षा कमेटी तथा बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के तहत वह लोग बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के 10वीं एवं 12वी शिक्षा तक दायित्व लेते हैं एवं यह सारे बच्चों की बहुत सारे शिक्षण चीजों को अपने द्वारा ही संचालन करने का प्रयास करते रहते हैं। अन्ना राज्य की तरह ही बिहार की यह स्कूल शिक्षा बोर्ड के अंदर भी कुछ नियम होते हैं जिसके अंदर वह लोगों का कुछ निर्दिष्ट सिलेबस होता है जिसके तहत वह लोग बारहवीं तथा दसवीं तक बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं।

तो चलिए अभी हम लोग BSEB के अंतर्गत पड़ने वाले हर एक छात्र के लिए बिहार परीक्षा बोर्ड ने जो भी सिलेबस रखा है उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Read More: BBA Ka full form kya hai.

BSEB का सिलेबस

भारत के 1 राज्य की परीक्षा बोर्ड के तरह है बिहार की यह स्कूल परीक्षा बोर्ड के तहत हर एक कक्षा की छात्र के लिए अलग से सिलवास निर्धारित किया गया है। तो चलिए आज हम वह सारे सिलवास के कुछ नमूना व को अच्छी तरीके से परक लेते हैं।

बीएसईबी के अंतर्गत क्लास वन से क्लास 9वी का के जो छात्र पढ़ते है उन लोगों का सिलेबस अन्य राज्य के सिलवास से बहुत ही ही मिलता जुलता है लेकिन आप तो जानते ही होंगे कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सिलवास माना जाता है 10वीं एवं 12वीं के सिलवास को। तो आज हम यह दोनों कक्ष की सिलेबस को ही आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो बीएसईबी मैं अभी लागू है।

दोस्तों बिहार की बी.एस.ई.बी बोर्ड में 10वी छात्रों को जो विषय के बारे में पढ़ाया जाता है, वह सारे विषय का नाम है- अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान (रसायन विज्ञान, भौतिकी, जीवविज्ञान), सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र), और गणित। और दसवीं के बाद हर एक छात्र उनके मेध के अनुजाई अलग-अलग स्ट्रीम को चुनते हैं जिनका नाम है Science stream, Arts stream एवं Commerce stream। यानी कि अगर आप 10वी के बाद 12वीं का एग्जाम देने जाओ तो आपका सिलवास ऊपर दिए गए यह तीन स्ट्रीम को चुनने पर ही निर्धारित होगा कि आप कौन से सिलेबस के ऊपर 12वीं का परीक्षा देने वाले हैं।

जैसे कि आप मान लो कि 10वीं परीक्षा के बाद हमने साइंस स्ट्रीम को लिया है तो आप 12वीं परीक्षा में ही साइंस स्ट्रीम की जो जो विषय है यानी कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित एवं बायोलॉजी के ऊपर ही आपका परीक्षा होगा। तो यह थी बीएसईबी का सिलवास जो बीएसईबी का फुल फॉर्म के साथ-साथ जानना बहुत ही जरूरी था।

FAQs

बीएसईबी का फुल फॉर्म क्या है?

बीएसईबी-का-फुल-फॉर्म-क्या-है

BSEB का फुल फॉर्म है बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (Bihar School Examination Board)।

बिहार बोर्ड में 10वीं और 12वीं को क्या कहते हैं?

बिहार बोर्ड में 10वीं को माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा कहते हैं, एवं 12वीं को कहते हैं उच्च माध्यमिक परीक्षा

बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का नाम क्या है?

बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का नाम है बीएसईबी (BSEB)।

बीएसईबी यानी कि बिहार बोर्ड की स्थापना कब हुई?

BSEB बोर्ड की स्थापना 1952 में हुई थी।

निष्कर्ष

तो आप देख ही पा रहे हैं कि आज हम इस लेख में बीएसईबी का फुल फॉर्म क्या है (BSEB Ka Full Form) एवं यह बीएसईबी का सिलेबस क्या-क्या है इसके बारे में विस्तार से आलोचना किए हुए हैं। आशा करता हूं अगर कोई भी व्यक्ति हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक अच्छी तरीके से परे तो उसको बीएसईबी के बारे में सब कुछ विस्तार से मालूम हो जाएगा। इसके उपरांत भी अगर आपके मन में BSEB को लेकर कुछ भी दुविधा है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न जरूर पूछें।

by Suman Sahu
सुमन साहू जिसका उम्र 30 साल है, एक अनुभवी ब्लॉगर के साथ-साथ एक अनुभव भी उद्योग भी है। सुमन जी अपना ग्रेजुएशन न.आइ.टि अगरतला से एक इंजीनियर के डिग्री लेकर किया है। उसके बाद उन्होंने अपने जीवन को पूरी तरीके से एक ब्लॉगर के तौर पर मानते हुए यह GovtsYojana.in वेबसाइट में काम करने के साथ-साथ और भी तीन वेबसाइट में काम करता है। इसके साथ-साथ सुमन साहू जी एक फ्रीलांसर भी है जो फाइबर एवं आप क जैसे प्लेटफार्म में काम भी करता है। सुमन जी हमेशा से ही एक अच्छे दिल के इंसान है जो हर वक्त दूसरे के समस्याओं को अपना समस्या मांगते हुए समाधान करने का प्रयास करते हैं। इस चीज को लेकर ही वह यह गवर्नमेंट योजना वाले वेबसाइट में हर तरीके का लेख लेकर लोगों को उसके समस्या के समाधान को लेकर आलोचना करते हैं।

Leave a Comment