अगर आप गांव में रहकर एक बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके मन में एक सवाल जरूर आएगा कि गांव में बिजनेस करने का तरीका क्या-क्या हो सकता है। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आपके मन में आपके खुद के लिए एक अच्छा बिजनेस शुरू करने का सपना जरूर होगा। लेकिन इस Business वाला सपना को सही तरीके से साकार करने के लिए आपको बहुत कुछ करने का जरूरत है जो आपको इस लेख में मिल जाएगा।
अगर आप थोड़ा ध्यान से सोचेंगे तो आपके नजर में बहुत सारा Business ही, आएगा जो आप गांव में करना चाहते हैं या फिर आपके जैसा बहुत लोग ही करना चाहते हैं। लेकिन अगर आप हर एक की तरह सोच कर एक नया बिजनेस शुरू करते हैं तो शायद आपको उतना मुनाफा नहीं होगा। तो इसका क्या उपाय हो सकता है।
तो इसके लिए आपके पास गांव में Business Karne Ka Tarika 2023 आना चाहिए जो आपके गांव में किसी के पास भी ना हो, एवं आप इसके जरिए एक अच्छा बिजनेस खड़ा करके अच्छा खासा पैसा भी कमा सको। आशा करता हूं आप इसके लिए हमारी इस लेख को अंत तक अच्छी तरीके से परेंगे एवं अगर आपको इस लेख से कुछ फायदा मिला तो आपके दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे।
गांव में बिजनेस करने का तरीका 2023 | Gaon Mein Business Karne Ka Tarika
दोस्तों गांव में बिजनेस करने का तरीका 2023 वर्ष में जानने के लिए आपके दिमाग में चार-पांच चीज होना बहुत ही जरूरी है, जो आपको नीचे लिस्ट में देखने को मिलेगा।
1. | मार्केट को अच्छी तरीके से जांच ना | 6. | बिजनेस प्लान सीखना |
2. | एक अच्छा बिज़नस चुने | 7. | बिजनेस को सरकार के खाते में रजिस्टर करना |
3. | बिजनेस का नाम | 8. | Business को ऑनलाइन लाना |
4. | बिजनेस का जगह | 9. | बिजनेस का पूरा बजट |
5. | Business को प्रचार करना | 10. | ग्राहक के साथ अच्छा व्यवहार |
जैसे कि आप देख रहे हैं अगर आप गांव में कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए सारी चीजों को अपने दिमाग में रखना होगा। अभी हम लोग ऊपर लिस्ट में दिए गए हर एक चीज को विस्तारित आलोचना करने वाले हैं जिससे आप अपने बिजनेस को शुरू करने से पहले ही यह सब चीजों से लिपट सके।
मार्केट को अच्छी तरीके से जांचना
शहर हो या फिर गांव ही क्यों ना हो, कोई भी जगह पर एक बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सर्वपथम पूरे बाजार को अच्छी तरीके से जांचना बहुत ही आवश्यक है।
क्योंकि बिना मार्केट के जांच किया अगर आप मार्केट पर कोई भी ऐसा बिजनेस लेकर बैठते हैं जो उसे मार्केट के लिए फायदेमंद नहीं है तो आप बहुत बड़े नुकसान में पढ़ सकते हो। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आप सबसे पहले उस मार्केट में देखिए कि कौन से चीज का Business ऐसा है जो अच्छा खासा चल रहा है लेकिन इसका दुकान उस बाजार में है ही नहीं, या फिर अगर है भी तो एक या दो है। कोई भी गांव में बिजनेस शुरू करने से पहले हम लोग गांव में बिजनेस करने का तरीका की लिस्ट में सबसे पहले इसको ही रखे हैं क्योंकि इसके बिना आप कभी भी कोई भी बिजनेस को लेकर ही लॉस में जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एक नया बिजनेस शुरू करने के लिए आप लोन कहां से ले सकते हैं।
बिजनेस का नाम
जैसे कि हम आपको पहले ही बताए हैं आप गांव में बिजनेस शुरू करें या फिर शहर में, आपका बिजनेस नेम भविष्य के लिए बहुत फरक पड़ सकता है। अगर आप सोच रहे हैं ऐसा क्यों। तो सुनिए मान लीजिए आप बाजार में एक ग्रॉसरी शॉप खोलना चाहते हैं, तो उसे अवस्था में अगर आप अपने दुकान का नाम कुछ ऐसा रख दिया कि XYZ Varieties, तो लोग दूर से कैसे समझेंगे कि आपका दुकान का नाम ऐसा होने के बावजूद भी आप ग्रॉसरी का चीज भेज रहे हैं।
सिर्फ यही नहीं अगर आप आपके बिजनेस का नाम कुछ ऐसा रखते हैं जो लोगों को जल्दी से याद हो जाए, तो आपके बिजनेस का नाम यानी कि आपके शॉप का नाम बहुत जल्द ही लोगों के मन में बैठ जाएंगे एवं हर कोई आपके बिजनेस का नाम जान जाएगा। इसीलिए हम चाहते हैं आप गांव हो या शहर हो कोई भी जगह पर कोई भी बिजनेस खोले तो आपका बिजनेस का नाम एक अच्छा रखें।
बिजनेस का जगह
मार्केट को अच्छी तरीके से जांचने के साथ-साथ अपने बिजनेस का नाम भी सोचने के बाद आपको एक अच्छे जगह का चयन करना होगा जहां पर आप अपने Business को लेकर बैठ सकते हैं। जी हां दोस्तों क्योंकि आप एक ऑफलाइन बिजनेस के बारे में ही सोच रहे हैं तो अगर आपका बिजनेस एक ऐसे जगह पर हो जहां पर बहुत सारे लोग हर रोज आता जाता है, तब आपके बिजनेस चलने का संभावना बहुत ही बढ़ जाता है।
इसके अलावा आप और एक चीज भी सोच सकते हैं कि आप एक ऐसे जगह पर आपके बिजनेस का दुकान है जहां पर बाकी और भी दुकान है। क्योंकि ऐसा करने पर आपके दुकान का प्रचार आपके आसपास के दुकान के द्वारा भी बहुत वार हो जाता है।
Business को प्रचार करना
जैसे कि हम जानते हैं आप आज हमारे इस लेख में गांव में बिजनेस करने का तरीका 2023 के बारे में जानने के लिए आए हैं। तो आपके दिमाग में एक चीज अच्छी तरीके से होना चाहिए कि गांव एवं शहर का बिजनेस का तरीका एवं बिजनेस का प्रकार बहुत ही अलग होता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि गांव का लोग हमेशा से ही कम पैसों में बिजनेस शुरू करते हैं, क्योंकि उन लोगों के पास एक अच्छा बिजनेस खड़ा करने के लिए अक्सर ही इतना ज्यादा पैसा होता ही नहीं है।
तो अगर आप गांव में एक बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको गांव के लोगों की तरह सोचते हुए ही उस बिजनेस का प्रकार ढूंढना होगा जो आपके गांव में चलने वाला है। उदाहरण स्वरुप किराना शॉप। क्योंकि अगर आप एक गांव में एक ऊंचे करके दुकान दे देते हैं तब वहां पर लोग तो बहुत आएंगे लेकिन आपका बिजनेस इतना अच्छे तरीके से नहीं भी चल सकता है।
और अगर आप आपके गांव के आसपास के बाजार में एक बिजनेस यानी की दुकान खोलने के लिए सोच रहे हैं तो हार्ड वर्ड्स का दुकान बहुत ही अच्छा ऑप्शन आपके लिए होने वाला है।
बिजनेस प्लान सीखना
बिजनेस के हर एक तरीके के मध्य आप जिस प्रकार का व्यापार करना चाहते हैं उसको अच्छी तरीके से सीखना बहुत ही आवश्यक है। यानी किसी भी भाषा में हम बोलना चाहते हैं कि आप जो भी बिजनेस करने के लिए आपके गांव में सोच रहे हैं वह एक अच्छा खासा प्लान लेकर ही उतारे।
क्योंकि अगर ऐसा नहीं है होता है तो आप अपने गांव में तो एक बिजनेस खोल लेंगे, लेकिन उसके बाद आपके सामने जो भी कठिनाई आएंगे उस लिपटनेके लिए घबरा जाओगे।
गांव में बिजनेस करने का तरीका – GST Registration करना
दोस्तों आपका Business गांव में हो या शहर में हो आप अपने बिजनेस के लिए जरूर एक जीएसटी(GST) का इंतजाम जरूर करवाएं। जीएसटी का मतलब है एक सरकारी टैक्स जिसको देने से आप सरकार के खाते में रजिस्टर हो जाओगे कि आपका भी एक बिजनेस है।
हालांकि गांव में अधिकतर बिजनेस करने वालों के पास ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं होता है। लेकिन अगर आप अपना बिजनेस करते हुए भविष्य में आपका बिजनेस भर जाता है तो आपके पास एक जीएसटी का सिस्टम जरूर होना चाहिए और हम भी चाहते हैं कि आपका बिजनेस भविष्य में बात करें एवं आप भी सरकार को आपके कस्टमर से लिया गया एक टैक्स लेकर सरकार को टेक्स्ट दे।
Business को ऑनलाइन लाना
आप हमारी इस टॉपिक को पढ़कर यह जरूर सोच रहे होंगे कि अभी तक तो हम लोग गांव में एक ऑफलाइन बिजनेस के बारे में बोल रहे थे, तो फिर क्यों अभी हम लोग अचानक से आपका बिजनेस को ऑनलाइन में लाने के लिए बोल रहे हैं। इसके पीछे भी एक बहुत बड़ा कारण है। आप तो जानते ही हैं कि आजकल हर कोई मोबाइल इस्तेमाल करता है एवं इस इंटरनेट के जमाने में मार्केट में बहुत सारे ऑनलाइन स्टोर भी आए हैं।
हाला की प्रथम अवस्था में जब आप एक गांव में एक बिजनेस खोलते हैं तब आपको अपने बिजनेस ऑनलाइन ले जाने की इतना जरूरत नहीं होगा लेकिन भविष्य में जब आपका बिजनेस भरा हो जाएगा आपका कस्टमर भर जाएगा तब आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन में भी ला सकते हैं। जैसे कि एक वेबसाइट बनवा के और व्हाट्सएप में आपकी दुकान का सारे चीजों को प्रमोट करके।
कस्टमर के साथ सही तरीके से पेश आना
दोस्तों अभी तक एक बिजनेस करने के तरीके के अंदर हम लोग जो भी चीज को आलोचना किए हैं इसके साथ-साथ आपको और एक चीज अच्छी तरीके से आना चाहिए। हम तो बोलेंगे कि इस चीज के बिना आप कोई भी बिजनेस अच्छी तरीके से चला ही नहीं पाओगे। जी हां दोस्तों आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन में या फिर ऑफलाइन में ही क्यों ना चलाते हो आप को हमेशा ही आपके कस्टमर के साथ अच्छी तरीके से पेश आना होगा।
क्योंकि आपके नजदीकी बाजार या फिर कहीं पर भी आपकी जैसा बहुत दुकान ही हो सकता है, तो आपको क्यों ऐसा लगता है कि आपकी दुकान में ही सबसे ज्यादा लोग आएंगे। इसके लिए आपके हाथ में सिर्फ एक ही चीज होता है वह है कस्टमर के साथ अच्छी तरीके से पेश आना। जी हां दोस्तों अगर आप ऐसा करते हैं तब आपके दुकान पर जब भी कोई भी कस्टमर आएंगे एवं आपके साथ अच्छी तरीके से बात कर पाएंगे, तो भविष्य में भी बहुत संभावना है कि वह कस्टमर किसी दूसरे और दुकान में ना जाकर आपके दुकान में ही आए।
FAQs
5000 में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?
अगर आप 5000 में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप चाय पानी का दुकान, टी स्टॉल के साथ-साथ फूल बेचने का दुकान भी दे सकते हैं।
सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?
अगर आप गांव में एक सफल बिजनेस को ढूंढ रहे हैं तो आप – चाय पानी का दुकान, किराना शॉप टी स्टॉल, शादी के आने को जींस किराया में देने का दुकान दे सकते हैं।
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?
अगर आप एक सही रास्ते में रहकर पैसे कमाने का अच्छा धंधा ढूंढ रहे हैं तो आप जरूर हमारे इस लेख को अंत तक अच्छी तरीके से पढ़ें।
2023 में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
आप इस 2023 में एक लाभ जनक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए बिजनेस कोई ट्राई कर सकते हैं- अगरबत्ती का व्यवसाय, रेस्टोरेंट खोलना, पॉपकॉर्न का दुकान, अच्छा किराना स्टोर, खाते कलम का दुकान, मोबाइल रिपेयर का शॉप, शादी में घर सजावट का सर्विस इत्यादि।
निष्कर्ष
तो दोस्तों जैसे कि आप देख रहे हैं आज हम इस लेख के अंदर इस 2023 साल में गांव में बिजनेस करने का तरीका क्या क्या है एवं कैसे आप एक बिजनेस को आपके गांव में खोलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो, इसको लेकर अच्छी तरीके से आलोचना किए हैं। आशा करता हूं आप में से जो भी हमारी इस लेख को अभी तक अच्छी तरीके से पढ़े होंगे उनको Gaon Mein Business Karne Ka Tarika in Hindi मैं सब कुछ बारीकी से समझ आ गया होगा। इसके अलावा भी अगर आपके मन में गांव में बिजनेस करने के संबंधित कुछ भी प्रश्न या फिर चीजों को जाना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर पहुंचे।