पुष्कर मेला कहां लगता है | Pushkar Mela Kahan Lagta Hai

दोस्तों क्या आप जानते हैं पुष्कर मेला कहां लगता है? शायद आप इसके बारे में ज्यादा कुछ जानते ही नहीं है। लेकिन क्या आप कभी पुष्कर मेला के बारे में सुना है। आप में से बहुत सारे लोग इस मेल के बारे में बहुत कम ही सुने होंगे।

लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमारे देश के 28 राज्यों में से यह पुष्कर मेला एक बहुत ही प्रसिद्ध दिया मिला है जो राजस्थान में हर साल कार्तिक महीने के पूर्णिया तिथि में होता है। अभी ज्यादा समय व्यक्त न करके आज ही लेख में पुष्कर मेला संबंधित हर एक चीजों को अच्छी तरीके से जानेंगे।

पुष्कर मेला क्या है

दोस्तों पुष्कर मेला राजस्थान का एक प्रसिद्ध मेला है जो अजमेर से 10-12 किलोमीटर दूर पुष्कर नामक एक जगह में होता है। यह मेल हर साल नवंबर महीने में ही होता है जो कार्तिक महीने का पूर्णिमा तिथि में पड़ता है।

पुष्कर मेला कहां लगता है
पुष्कर मेला कहां लगता है

इसी मेले के दौरान देश विदेश से बहुत लोग इस मेले का आनंद लेने के लिए आता है एवं हर साल देखा गया है कि 5 लाख के आसपास लोग इस मेल में हिस्सा भी लेता है। और इसके साथ-साथ राजस्थान का जो प्रधान पशु यानी कि ऊंट का भी सम्मेलन वहां पर सज धज के किया जाता है। इसके अलावा पुष्कर मेला में हर एक देश विदेश से आए हुए यात्री के लिए राजस्थान सरकार पूरा इंतजाम करता है जिससे उन लोगों को रहने के साथ-साथ खाने पीने का कोई दिक्कत ना हो।

पुष्कर मेला कब लगता है 2023?

हर साल पुरस्कार मिला कार्तिक महीने के पूर्णिमा तिथि में 5 से 7 दिन के लिए लगता है। और अगर आप 2023 साल की बात करें तो राजस्थान की यह पुष्कर मेला 20 नवंबर 2023 से 28 नवंबर 2023 तक होने वाला है।

पुष्कर मेला कहां लगता है

पुष्कर मेला जिसको लोग Pushkar Camel Fair बोलकर भी बुलाता है वह राजस्थान राज्य के अजमेर जिला के पुष्कर जगह में लगता है। पुराने अभिलेख के अनुसार देखा गया है कि 1998 में राजस्थान की इस पुष्कर जगह में लगभग एक मिलियन से ऊपर लोग आए थे। अगर उसे साल मेला की बात करें तो उसे मेला में कुल 2 लाख से ज्यादा लोग आए थे।

और अभी के समय का बात करें तो पिछले साल इस पुष्कर मेला में 5 लाख के आसपास लोग आए थे एवं उसके साथ-साथ बड़े तादाद में फार्मर लोग ऊंट को भी लेकर आए थे। जैसे कि आपको पता है यह मेला राजस्थान के पुष्कर जगह में होता है एवं इसकी कोआर्डिनेट है: 26.487652°N एवं 74.555922°E। तो दोस्तों यह है पुष्कर मेला का स्थान जहां पर यह मेला कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि में 5 दिन के लिए होता है।

पुष्कर मेला का महत्व

हम लोग जानते हैं हर एक राज्य में कोई ना कोई ऐसा मेला या फिर अनुष्ठान होगा जो उसे जगह के लोगों के लिए बहुत ही महत्व रखता है। ठीक उसी तरह राजस्थान के अजमेर जिला की पुष्कर नामक एक जगह में पुष्कर मेला हर साल धूमधाम से होता है जहां पर पांच से 6 लाख लोग उसे मिला के दौरान मौजूद होता है। यह मेला आज से बहुत साल पहले से ही इस अजमेर जिला में हो रहा है एवं इस मेला होने के पीछे एक पौराणिक घटना भी है जो आपको इसलिए कि अगले अंश में बताएंगे।

असल में दोस्तों इस पुष्कर मेला को मध्य नजर रखते हुए हर साल राजस्थान के कृषक एवं अन्य बहुत सारे लोग इसमें तरह-तरह की दुकान देकर अच्छा खासा पैसा भी कमा लेता है। इसके अलावा ऐसे और भी चीज है जहां पर उसे जगह के लोगों को आर्थिक लाभ भी होता है। सिर्फ यही नहीं इसके अलावा उसे समय इस मेल में आने वाले हर एक लोग खुशी-खुशी इस मेले को उपयोग करने का मौका भी लेता है। इसीलिए आज से बहुत साल पहले से ही राजस्थान की इस पुष्कर मेला का महत्व उसे जगह के लोगों के लिए बहुत मायने रखता है।

Pushkar Mela का ऐतिहासिक घटना

राजस्थान के पुष्कर जगह में पुष्कर मेला होने के पीछे एक बहुत ही पौराणिक घटना है। बोला जाता है कि आज से बहुत साल पहले भगवान के द्वारा एक पुष्प इस जगह में गिरा था जिस वजह से इस जगह का नाम पुष्कर रखा गया। इसी चीज को मत देना कर रखते हुए राजस्थान के अजमेर जिला के इस पुष्कर नामक जगह में एक ब्रह्मा मंदिर है जो इस एरिया में एक लोता मंदिर है।

इसी मंदिर के लिए ही इस पुष्कर जगह में हर साली पुष्कर नमक मिला होता है एवं लाखों के तादाद में लोग यहां पर कुछ खरीदने या फिर बेचने या फिर आनंद लेने के लिए आते हैं।

निष्कर्ष

तो यही है राजस्थान का पुष्कर मेला। जैसे कि आप देख रहे हैं आज इस लेख में हम लोग यह पुष्कर मेला कहां लगता है एवं इस मेले का महत्व राजस्थान लोगों के ऊपर क्या है यह सब विस्तारित तरीके से आलोचना किए हैं। आशा करता हूं आप में से जो भी हमारी इस लेख को अंत तक भरे होंगे उसको इस मेले का संबंध सब कुछ जान गए होंगे।

ऐसी ही और जानकारी के लिए विजिट करेंमहत्वपूर्ण जानकारी जाने
by Suman Sahu
सुमन साहू जिसका उम्र 30 साल है, एक अनुभवी ब्लॉगर के साथ-साथ एक अनुभव भी उद्योग भी है। सुमन जी अपना ग्रेजुएशन न.आइ.टि अगरतला से एक इंजीनियर के डिग्री लेकर किया है। उसके बाद उन्होंने अपने जीवन को पूरी तरीके से एक ब्लॉगर के तौर पर मानते हुए यह GovtsYojana.in वेबसाइट में काम करने के साथ-साथ और भी तीन वेबसाइट में काम करता है। इसके साथ-साथ सुमन साहू जी एक फ्रीलांसर भी है जो फाइबर एवं आप क जैसे प्लेटफार्म में काम भी करता है। सुमन जी हमेशा से ही एक अच्छे दिल के इंसान है जो हर वक्त दूसरे के समस्याओं को अपना समस्या मांगते हुए समाधान करने का प्रयास करते हैं। इस चीज को लेकर ही वह यह गवर्नमेंट योजना वाले वेबसाइट में हर तरीके का लेख लेकर लोगों को उसके समस्या के समाधान को लेकर आलोचना करते हैं।

Leave a Comment