हर कोई शेयर खरीदने के बाद बचने के समय जरुर सोचते हैं कि शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है? यह सवाल हर एक में इन्वेस्टर के मन में जरूर आता होगा। लेकिन सबसे हैरानी वाले बात यह है कि ऐसा कुछ जानने के पश्चात भी ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जो उनके Share वेचने पर जो शुल्क आता है उसके बारे में वह लोग दोबारा कहीं पर देखते ही नहीं है।
इस चीज को मध्य नजर रखते हुए आज हम लोग इस लेख में आपको बताएंगे कि आप कोई भी शेयर मार्केट ऐप यानी कि Groww, UpStox को उसे करके जब कोई भी शेयर को खरीदने के बाद वेचने हैं तो उसमें कितना पैसा लगता है। तो इस चीज के ऊपर विस्तारित जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक अच्छी तरीके से पड़े एवं आपके दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे वह भी शेयर मार्केट संबंधित कुछ ज्ञान पा सके।
शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है
दोस्तों अगर आप कोई भी शेयर मार्केट प्लेटफार्म के जरिए शेयर खरीदने के बाद उसको वचते हैं तो उसमें जो चार्ज लगेगा वह कुछ हद तक निर्भर करेगा उसे प्लेटफार्म के ऊपर। जी हां दोस्तों आपने सही सुना है।
हालांकि अपने से कुछ trader यह जानते होंगे कि शेयर बेचने का शो कोई भी प्लेटफार्म में एक समान ही होता है। हालांकि यह बात कुछ हद तक सही है लेकिन अगर आप पूरे चीज को देख तो यह बात पूरी तरीके से सही नहीं है। चलिए इसका कारण भी हम लोग अभी जाएंगे। पहले हम लोग यह जानेंगे कि कोई भी शेयर बेचने पर क्या-क्या चार्ज लगता है।
शेयर बेचने का चार्जस: Exchange Transaction Charges, SEBI Turnover Charges, IPFT Charges, GST, DP Charges, Securities Transection Charges. तो दोस्तों आप जो यह छे नाम टिक रहे हैं यही चार्ज हर कोई प्लेटफार्म के जरिए शेयर को बेचने पर लगता है लगता है।
कोई भी शेयर बेचने पर जो चार्ज लगते हैं (Any Stocks Selling Charges)
ऊपर लिस्ट में आपको जो भी 6 नाम दिख रहा है यह सारे चार्ज SEBI के द्वारा कोई भी शेयर खरीदने के साथ-साथ बेचने पर देना पड़ता है। लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं इसके अलावा भी आपको और एक चार्ज भी देना पड़ता है जो हर एक शेयर मार्केट प्लेटफार्म में अलग-अलग होता है और यह चार्ज का नाम है Brokerage Charges.
अभी एक-एक करके हर एक पॉप्युलर शेयर मार्केट के अप के ब्रोकरेज चार्ज को आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। दोस्तों अगर आप Groww ऐप की बात करें तो ग्रो अप का जो ब्रोकरेज चार्ज है वह आपके स्टॉक के ऊपर 0.05% करके लगता है और यह शोर ज्यादा से ज्यादा ₹20 ही लगेगा। दूसरी और अगर आप UpStox की बात करें तो इसमें ब्रोकरेज चार्ज 0.05% लगता है एवं इसमें भी अधिक से अधिक ₹20 ही लगेगा।
और पढ़ें: ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं?
तो यह है कुछ चार्जस जो ब्रोकरेज के द्वारा हर एक स्टॉक बेचने पर लगाया जाता है। इसके अलावा आपके ऊपर जो भी चार्ज का नाम है वह भारत में हर एक स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफार्म में एक ही है और यह चार्ज भी आपके स्टॉक के मूल्य के ऊपर ही निर्भर करता है। आई अभी हम लोग ऊपर जो भी 6 चार्ज है उसके बारे में थोड़ा बहुत जानते हैं जिससे आपको यह पता लगे कि अगर आप किसी भी स्टॉक प्लेटफार्म में शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है।
- Exchange Transaction Charges
दोस्तों एक्सचेंज ट्रांजैक्शन चार्जेस एक ऐसा चार्ज है जो आपको कोई भी शेयर खरीदने के समय एवं उसकी बचने के समय भी लगेगा। सिर्फ फर्क यही है कि अगर आप से यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के जरिए कोई भी शेर को खरीदने हैं या बेचते हैं तो उसका चार्ज होगा 0.00325% एवं दूसरी और अगर आप बीएससी यानी कि मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के जरिए कोई भी स्टॉक को डिलीवरी एवं इंट्राडे में खरीदने हैं तो उसका ट्रांजैक्शन चार्ज होगा 0.000275%.
- SEBI Turnover Charges
अन्य चार्ज की तरह यह से भी टर्नओवर चार्ज भी आपके शेयर को बेचने के समय लगेगा और इसका जो डर है वह होगा 0.0001%। यानी कि दोस्तों अगर मान लीजिए कि आप Groww App के जरिए एक करोड रुपए का शेर को खरीद के भेजते हैं तो आपका सेबी टर्नओवर चार्ज लगेगा मात्र ₹10।
- GST
शेयर को बेचने के समय जो जीएसटी चार्ज लगते हैं वह अपने ब्रोकरेज चार्जेस के ऊपर लगता है। उदाहरण स्वरूप अगर आप मान ले कि अगर आपका कोई भी ट्रांजैक्शन के ऊपर ब्रोकरेज चार्जेस ₹10 हैं तो उसका 18 परसेंट जितना आएगा वही होगा आपका जीएसटी।
और पढ़ें: Stock Market में पैसे कैसे कमाए?
हालांकि हमने यह तो बात ही दिया है कि UpStox एवं Groww जैसे शेयर मार्केट प्लेटफार्म में ब्रोकरेज चार्जेस 0.05% यानी कि ज्यादा से ज्यादा ₹20 ही लगता है एवं अगर आप इसी दर से 18% का जीएसटी लगा ले तो आप खुद ही कैलकुलेट कर सकते हैं क्या आपका जीएसटी कितना होगा।
- DP Charges
दोस्तों आप कोई भी प्लेटफार्म के जरिए कोई भी स्टॉक को जब भेजते हैं तो आपको यह चार्ज देना पड़ता है। यानी कि सीधा बात बोला जाए तो डीपी चार्जेस एक ऐसा चार्ज है जो आपको डिलीवरी के समय बेचने पर ही लगता है और यह चार्ज ₹10 से ₹35 के बीच में ही रहता है।
- Securities Transection Charges
कोई भी शहर जब आप वेचते हो तो यह सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन चार्जेस दो तरीके का होता है। जैसे कि अगर आप कोई भी STOCKS को इंट्राडे में खरीदने हैं तो आपका यह STT चार्ज सिर्फ बचने के समय ही लगेगा। एवं दूसरी और अगर आप कोई भी शेर को डिलीवरी में खरीदने हैं तो आपको यह एसटीडी चार्ज खरीदने के साथ-साथ बेचने में भी लग सकता।
लेकिन दोस्तों जब आप इंट्राडे में कोई भी स्टॉक को खरीद के बेचते हैं तो उसे समय आपका हत चार्ज होता है 0.025% और दूसरी और जब आप डिलीवरी में कोई भी शेर को खरीदने हैं तब आपका एसटीडी चार्ज होता है 0.1%।
तो दोस्तों यह है सारे चार्ज जो आपको कोई भी शेयर मार्केट प्लेटफार्म के जरिए बेचने पर लग सकता। हालांकि इसको छोड़कर और भी एक हाथ चार्ज है जो आपको स्टॉक के ऊपर लगता है जो है स्टैंप ड्यूटी चार्जेस। यह चार्ज भारत के अलग-अलग राज्य के लिए अलग-अलग दर से सेट किया हुआ है। स्वरूप अगर आप मान ले तो हमारे नॉर्थ ईस्ट के लिए एक चार्ज होता है एवं दूसरी और मुंबई के लिए अलग, बेंगलुरु के लिए अलग स्टेम ड्यूटी चार्जेस सेबी के द्वारा लगाया जाता है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों जैसे कि आप देख रहे हैं आज हम इस लेख में कोई भी स्टॉक मार्केट प्लेटफार्म में कोई भी शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है, इसको लेकर विस्तारित तरीके से आलोचना किए हैं। तो हम जानते हैं आप में से जो भी हमारी इस लेख को अभी तक अच्छी तरीके से पढ़ रहे हैं उसको कोई भी स्टॉक बेचने पर क्या-क्या चार्ज लगता है एवं कितना लगता है इसके बारे में पूरा आईडिया लग गया होगा। इसके अलावा भी अगर आपको शेयर मार्केट संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप जरूर हमें आपका समस्या के संबंध सूचित कर सकते हैं।