SRK+ OTT क्या है | SRK On OTT

SRK+ OTT क्या है : आप में से बहुत लोग विभिन्न सोशल मीडिया एवं यूट्यूब में एसआरके प्लस ओटीपी का नाम सुन के हैरान हो रहे होंगे। क्योंकि आप यह सोच रहे हैं SRK यानी कि शाहरुख खान OTT में कैसे आ सकता है।

जी हां यह बात 100% सच है की बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ओटीटी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। शाहरुख खान ओटीटी प्लेटफॉर्म में जिस ऐप के जरिए शुरुआत करना जा रहे हैं उसका नाम है SRK+ OTT App। लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एसआरके प्लस ओटीटी एप के बारे में अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं किया है।

हालांकि शाहरूख खान ने जब ट्विटर में इस SRK on OTT का पोस्ट डाला था तब सलमान खान ने भी शाहरुख खान को इसके लिए बधाई दी थी एवं उनके ट्वीट को री ट्वीट करके सलमान खान ने उनके फैन को भी शेयर किया था। लेकिन फिर भी बहुत सारे ओटीटी लवर्स के मन में यह प्रश्न तो आ रहा ही होगा की SRK OTT क्या है एवं यह एप कैसा होने वाला है। तो चलिए आज हम इस लेख में आपको एसआरके प्लस ओटीटी एप्स क्या है इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

SRK+ OTT क्या है
SRK+ OTT क्या है

SRK+ OTT क्या है

जैसे कि आपको पता है बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने कुछ दिनों से सोशल मीडिया एवं यूट्यूब पर SRK+ OTT app कहां ऐड चला रहा है। इस वजह से हर एक व्यक्ति के मन में यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि SRK on OTT क्या है। इसका जब आप अच्छी तरीके से जानने के लिए आपको पहले यह जानना बहुत ही जरूरी होगा कि यह ओटीपी का मतलब क्या होता है।

सीधी भाषा में बोला जाए तो ओटीटी ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप ऑनलाइन मूवीस, वीडियोस एवं तरह-तरह की नया एवं पुराना टीवी सीरीज को देख सकते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है Amazon prime, YouTube, Netflix इत्यादि। एवं यह सारे प्लेटफार्म के लिए जो ओटीपी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है इस का मतलब है Over The Top।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया तथा यूट्यूब में जो एसआरके प्लस ओटीटी ऐप का ऐड डाला था उसमें डिजनी प्लस हॉटस्टार का लोगो ऐड था। इसीलिए हर एक दर्शक इसको देखकर थोड़ा सोचने लगा है कि क्या यह SRK+ OTT app एक अलग प्लेटफार्म होगा जहां पर शाहरुख खान की मूवीस एवं कुछ चुने लिए टीवी सीरीज ही अवेलेबल होगा, या फिर यह SRK OTT app डिजनी प्लस हॉटस्टार में ही आएगा। यह सारे प्रश्न का सटीक उत्तर अभी तक शाहरुख खान के अलावा और किसी को पता नहीं है।

और परे: VegaMovies पर अनलिमिटेड फ्री मूवीस देखें

SRK+ OTT app कब लॉन्च होगा

जैसे कि आप मुझसे बहुत सारे लोग बॉलीवुड सुपरस्टार का एस SRK OTT app का ऐड तो देखा ही होगा जहां पर Disney+ Hotstar का ऐप भी आ रहा था। और जैसे कि आप जानते हैं इस साल का आईपीएल मैच भी आने वाला है जो डिजनी प्लस हॉटस्टार में ही आप लाइव देख सकते हैं एवं उसके साथ कोलकाता नाइट राइडर्स का फ्रेंचाइजी भी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ही है।

इस वजह से बहुत सारे लोग यह अनुमान कर रहा है कि यह SRK OTT app इस टाटा आई पी एल 2022 के मध्य लांच होने वाला है जिसका पार्टनरशिप डिजनी प्लस हॉटस्टार के साथ होगा।

SRK+ OTT app का फीचर

अभी तक आप हमारी इस लेख को पढ़ के SRK+ OTT क्या है इसके बारे में तो थोड़ा आईडिया हो गया होगा। लेकिन SRK+ OTT app का फीचर कैसा है यह जानना बहुत ही जरूरी है। जैसे कि आप जानते हैं यह SRK+ OTT एप अमेज़न प्राइम यूट्यूब नेटफ्लिक्स जैसा है प्लेटफार्म है जहां पर आपको ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग टीवी सीरीज एवं मूवी देखने को मिलेगा। अभी तक हम यह सर और बता सकते हैं कि इस ओटीटी ऐप में बाकी सारे पॉपुलर ओटीटी आपके जैसा ही ऑप्शन एवं फ्यूचर होगा लेकिन इसका डिजाइन कैसा होगा यह हम नहीं बोल सकते हैं।

FAQs

SRK+ OTT क्या है?

SRK+ OTT एक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको बहुत सारे मूवीस एवं टीवी सीरीज देखने को मिलेगा।

SRK OTT ऐप को कौन लांच कर रहा है?

SRK OTT ऐप को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान डिजनी प्लस हॉटस्टार के साथ इस ऐप को लांच कर रहा है।

निष्कर्ष

तो जैसे कि आप देख पा रहे हैं आज हम इस लेख में SRK+ OTT क्या है एवं यह एसआरके प्लास ओटीटी प्लेटफार्म कैसा होने वाला है इसको लेकर विस्तार से आलोचना किए हुए हैं। हालांकि यह SRK OTT ऐप अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन आप हमारी इस लेख को पढ़कर यह सर के प्लस ऑडिट ऐप के बारे में बहुत कुछ जान गए होंगे।

by Sayan Das
Sayan Das is a good article writer who loves writing about government schemes and helps people know about this application. He has a knack for article writing with the best knowledge that should help our visitor in a better way. He has more than 3 years plus experience in the blogging sector. If we talk about his educational qualification, then he is an Electronics Engineer. He is available on Facebook, Twitter. You can contact him.

Leave a Comment