SST Full Form In Hindi क्या होता है

दोस्तों आपको हमारे इस बेहतरीन लेख में स्वागत है। तो दोस्तों क्या आप जानते हैं SST Full Form In Hindi में क्या होता है? शायद नहीं क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो आप गूगल पर यह एसएसटी का मतलब सर्च करते हुए हमारे इस लेख में ना आते।

SST एक ऐसा शब्द है जो सबसे ज्यादा स्कूल एवं कॉलेज में ही सुनाई देता है। इसलिए आप देखे होंगे कि जब भी कोई भी बच्चा स्कूल में स्ट विषय को पहली बार अपने पाठ्यक्रम में पता है तो वह यह जानना चाहते हैं की एसएसटी का पूरा नाम क्या होता है। अगर आपके बच्चे भी स्कूल में पढ़ते हैं तो आपके बच्चे को इस एसटी के बारे में अच्छी तरीके से समझने के लिए सर्वप्रथम आपको यह जानना होगा कि sst ka matlab kya hai।

तो चलिए आज इस लेख में और देरी ना करते हुए एसएसटी के बारे में विस्तार से आलोचना करते हैं। आशा करता हूं कि आप हमारे इस लेख को पर कर हर तरीके का SST के बारे में अच्छी तरीके से जान जाएंगे।

SST Full Form In Hindi क्या होता है

S.S.T का फुल फॉर्म हिंदी में बोला जाता है सामाजिक अध्ययन एवं इंग्लिश में SST का मतलब होता है social studies.

असल में एसएसटी का मतलब होता है सोशल साइंस स्टडीज, जिसको हम लोग स्कूल या कॉलेज में सोशल स्टडीज बोलते हैं। आपने से बहुत सारे लोग ऊपर दिए गए पैराग्राफ से SST Ki Full Form जानने के बाद भी सोच रहे होंगे कि यह सोशल स्टडीज सब्जेक्ट क्या है।

एसएसटी का फुल फॉर्म वाताये
एस.एस.टी Ka Full Form क्या है बताएं

SST Kya Hota Hai

दोस्तों स्कूल एवं कॉलेज में इस्तेमाल किया गया SST एक विषय है जो अंग्रेजी एवं Math के जैसा ही है। अगर आप हर एक राज्य की दसवीं क्लास तक हर एक विषय को देखे होंगे तो आप जान जाएंगे कि यह सोशल स्टडीज वाला सब्जेक्ट हर एक स्कूल में क्लास 3 से दसवीं तक पढ़ाया जाता है।

इस सोशल स्टडीज विषय में बच्चे लोगों को हिस्ट्री, सिविक्स एवं जियोग्राफी का ज्ञान दिया जाता है। और जो भी बच्चा यह सोशल स्टडीज विषय को स्कूल में यानी कि 10वीं तक अच्छी तरीके से परते हैं उसका साधारण ज्ञान बहुत ही अच्छा होता है।

इसी कारण वर्ष हर एक स्कूल में अंग्रेजी एवं गणित विषय के साथ-साथ Social Studies विषय को भी बहुत ध्यान पूर्वक हर एक बच्चे को पढ़ाया जाता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं SST subject meaning in Hindi को छोड़कर और भी बहुत सारे क्षेत्र के लिए इस SST शब्द को इस्तेमाल किया जाता है जिसका मतलब भी अलग-अलग होता है।

जैसे कि अगर आप भौगोलिक क्षेत्र में जो एसएसटी शब्द को यूज करते हैं उसका मतलब होता है Sea Surface Temperature एवं हिंदी में इस SST का मतलब है सतही समुंद्री तापमान। अगर विस्तार से बोला जाए तो हम लोग समुद्र को तो जानते ही हैं, इसके सतह मैं जो भी पानी होता है उसका तापमान को ही हम लोग भौगोलिक क्षेत्र में एसएसपी बोलते हैं।

वैसे भी एसएसटी जो शब्द है वह बहुत सारे अलग-अलग क्षेत्र में ही यूज होता है लेकिन इसमें से हमारे स्कूल में जो सोशल स्टडीज विषय है उसको ही सबसे ज्यादा यूज होता है क्योंकि इसका महत्व हर एक बच्चे एवं शिक्षक के लिए बहुत ज्यादा होता है।

और पढ़ें: HR का फुल फॉर्म क्या है.

स्कूल में बच्चों के लिए SST क्या महत्व

अगर आप स्कूल में यह एसएसटी विषय को पढ़े होंगे तो आपको अभी जरूर पता होगा कि स्कूल में हर एक बच्चे के लिए यह एसएसटी विषय का महत्व क्या रखता है। इसके अलावा स्कूल में जो शिक्षक रहते हैं उनको भी पता है कि हर एक बच्चे के लिए यह SST सब्जेक्ट को अच्छी तरीके से पढ़ के समझ ना कितना जरूरी है।

अगर स्कूल में ही कोई भी बच्चे को उसका साधारण ज्ञान बढ़ाना है तो उसको सोशल स्टडी को अच्छी तरीके से पढ़ के समझना होगा। क्योंकि यह एक ऐसा विषय है जहां पर आपको इतिहास, गोल एवं सिविक्स जैसे महत्वपूर्ण विषय को अच्छी तरीके से पढ़ाया जाता है।

और शायद इसीलिए अधिकतर राज्यों में यह सोशल स्टडीज विषय को दसवीं तक कर दी गई है। सब कारण हेतु ही एसएसटी विषय को स्कूल में बहुत महत्व दिया जाता है।

एसएसटी को स्कूल में क्यों पढ़ाया जाता है

जिस जिस कारण हेतु स्कूल में एसएसटी विषय को पढ़ाया जाता है इसको नीचे लिस्ट में एक-एक करके आलोचना किए हुए हैं:

  1. स्कूल का सोशल स्टडीज विषय है बहुत ही आसान है, इसीलिए हर एक बच्चा इस सब्जेक्ट को पढ़ने के लिए बहुत ही उत्सुक रहते हैं।
  2. इस विषय के द्वारा पांचवी कक्षा तक हर एक बच्चे को हमारे समाज की जो प्राथमिक शिक्षा है जिसमें क्या सही एवं क्या गलत है इसका ज्ञान सरल भाषा में दिया जाता है।
  3. और यह एसएसटी विसय को परने के पीछे जो सबसे बड़ा लाभ है वह है जो भी बच्चा स्कूल में इस एसएसटी सब्जेक्ट को अच्छी तरीके से परते हैं एवं समझते हैं तब उसका साधारण ज्ञान बहुत ही भर जाता है जो उसको भविष्य में अलग-अलग क्षेत्र में बहुत काम आ सकता है।

यह है कुछ कारण जिस वजह से हर एक स्कूल में न्यूनतम पांचवी तक एसएसटी विषय को पढ़ाया जाता है। लेकिन जैसे की हम आपको बताएं हैं यह एसएसटी कि फुल फॉर्म बहुत सारे क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतलब होता है जिसमें से और एक महत्वपूर्ण शब्द है बैंक में।

बैंकिंग क्षेत्र में S.S.T Full Form In Hindi

अगर आपका अकाउंट कोई भी बड़ा बैंक में है तो आप यह एसएसटी शब्द बैंक में जरूर सुने होंगे। क्योंकि आजकल लगभग हर एक बैंक में यह एसएसटी जींस को यूज़ किया जाता है। असल में बैंकिंग क्षेत्र SST Full Form होता है सेल्फ सर्विस टेक्नोलॉजी

अभी शायद आप में से बहुत लोग यह self-service टेक्नोलॉजी शब्द पहली बार सुने होंगे। असल में इसका अर्थ है कि बैंक आपको आपका खुद का काम खुद ही करने के लिए कुछ टेक्नोलॉजी को प्रयोग किया है जैसे कि बैंकिंग के अंदर जो आपको एटीएम प्रिंटिंग मशीन मिलता है वह।

एस एटीएम मशीन के द्वारा आप बैंक में जाकर कोई भी बैंक ऑफिसर के बिना ही अपना पासबुक अपडेट करवा सकते हैं। इसके अलावा आजकल ऐसे बहुत सारे एटीएम निकल गया है जहां पर आप अपना पैसा बिना बैंक में जाकर ही अपने अकाउंट में डाल सकते हैं जिसको भी आप लोग यह बैंकिंग एसएसटी के अंदर ला सकते हैं। तो आशा करता हूं कि हम लोग स्कूल में जो एसएसडी शब्द को यूज करते हैं इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर में जो SST है उसका फुल फॉर्म के साथ साथ उदाहरण देख कर आप सब कुछ जान लिए होंगे।

FAQs

SST का पूरा नाम क्या है?

एसएसटी का पूरा नाम हिंदी में होता है सामाजिक अध्ययन एवं अंग्रेजी में होता है सोशल स्टडीज।

एसएसटी कौन सा विषय है?

एसएसटी एक ऐसा विषय है जहां पर आपको तीन चार अलग-अलग विषय सम्मिलित होकर बनता है। और यह सारे विषय का नाम है: भूगोल, इतिहास, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान।

एसएससी में कितने सब्जेक्ट होते है?

एसएसटी में न्यूनतम 4 सब्जेक्ट होता है।

S.S.T full form in Education क्या है?

एजुकेशन में s.s.t का फुल फॉर्म है सोशल स्टडीज।

एसएसटी सब्जेक्ट का मजेदार फुल फॉर्म क्या है?

SST सब्जेक्ट का मजेदार फुल फॉर्म का नाम है सोशल साइंस स्टडीज।

निष्कर्ष

तो जैसे कि आप देख पा रहे हैं आज हम इस लेख में एसएसटी का फुल फॉर्म क्या है, इसको लेकर विस्तार से आलोचना किए हुए हैं। इसके साथ साथ हम यह भी आलोचना किए हैं कि इंडिया के हर एक सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में न्यूनतम दसवीं तक के सोशल साइंस स्टडी इस विषय को क्यों रखा जाता है और इसका महत्व क्या-क्या है। इसके अलावा अगर आप SST संबंधित और भी कुछ जानकारी चाहते हैं तो आप नीचे जरूर कमेंट करें।

by Suman Sahu
सुमन साहू जिसका उम्र 30 साल है, एक अनुभवी ब्लॉगर के साथ-साथ एक अनुभव भी उद्योग भी है। सुमन जी अपना ग्रेजुएशन न.आइ.टि अगरतला से एक इंजीनियर के डिग्री लेकर किया है। उसके बाद उन्होंने अपने जीवन को पूरी तरीके से एक ब्लॉगर के तौर पर मानते हुए यह GovtsYojana.in वेबसाइट में काम करने के साथ-साथ और भी तीन वेबसाइट में काम करता है। इसके साथ-साथ सुमन साहू जी एक फ्रीलांसर भी है जो फाइबर एवं आप क जैसे प्लेटफार्म में काम भी करता है। सुमन जी हमेशा से ही एक अच्छे दिल के इंसान है जो हर वक्त दूसरे के समस्याओं को अपना समस्या मांगते हुए समाधान करने का प्रयास करते हैं। इस चीज को लेकर ही वह यह गवर्नमेंट योजना वाले वेबसाइट में हर तरीके का लेख लेकर लोगों को उसके समस्या के समाधान को लेकर आलोचना करते हैं।

Leave a Comment