टाटा आईपीएल ऑरेंज कैप 2023 🏏| TATA IPL Ka Orange Cap

क्या आप जानते हैं इस साल टाटा आईपीएल ऑरेंज कैप 2023 के दावेदार कौन है? शायद आपका जवाब ना ही होगा, क्योंकि जब तक टाटा आईपीएल 2023 का फाइनल मैच नहीं होता है तब तक आप सटीक तरीके से यह नहीं बोल सकते हैं कि किस के पास इस साल का आईपीएल ऑरेंज कैप रहने वाला है।

जैसे कि आप जानते होंगे हर एक साल आईपीएल की पूरे सीजन में हर 1 साल की तरह 2 तरीके का कैप(पर्पल कैप एवं ऑरेंज कैप) का प्रोग्राम आयोजन किया जाता है। जिसमें से एक है आईपीएल ऑरेंज कैप और हर एक साल की तरह इस साल का टाटा आईपीएल क्रिकेट प्रेमियों के लिए TATA IPL Orange Cap किसको मिल रहा है इसका खबर जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है।

इसलिए आज हम इस लेख में आपको इस 2023 का जो टाटा आईपीएल हो रहा है उसमें ऑरेंज कैप के लिए कौनसा प्लेयर दावेदार है वह सारे प्लेयर का आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट में आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं। एवं इसके साथ साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि हर एक आईपीएल की पुणे मैच में क्यों कोई भी एक प्लेयर को ऑरेंज कैप के लिए चुना जाता है।

आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट 2023 🏏| TATA IPL Ka Orange Cap List

आईपीएल की ऑरेंज कैप लिस्ट का पूरा तथ्य आपको बोलने से पहले हम चाहते हैं आप इस साल का टाटा आईपीएल ऑरेंज कैप 2023 के लिए कौन-कौन सा प्लेयर दावेदार हैं वह लिस्ट एक बार देखे।

प्लेयर का नामकितना रन किया
1.Shikhar Dhawan225
2.ऋतुराज गायकवाड189
3.डेविड वॉर्नर158
4.जॉस बटलर152
5.काइल मायर139
टाटा आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट 2023

अगर आप हर रोज आईपीएल मैच देखते हैं तो आपको यह जरूर पता होगा कि इस साल का आईपीएल ऑरेंज कैप 2023 का असली दावेदार आईपीएल टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले या फिर आईपीएल के आखिरी 2-3 मैच से पहले बोलना बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिन फिर भी हम लोग ऊपर आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट में उन सारे प्लेयर के नाम हर रोज अपडेट करते हैं जो अभी तक आईपीएल मैच होने पर सबसे ज्यादा रन बटोर चुके हैं।

टाटा आईपीएल ऑरेंज कैप 2022
टाटा आईपीएल ऑरेंज कैप 2023

अभी हम लोग सबसे पहले यह जानेंगे हैं कि हर 1 साल की तरह इस 2023 का टाटा आईपीएल में कोई भी एक प्लेयर को क्यों ऑरेंज कैप का दावेदार माना जाता है।

और पढ़ें: 
टाटा आईपीएल का मैच लिस्ट,
IPL की लाइव स्कोर,
आईपीएल मैच कौन से चैनल पर दिखा रहा है

टाटा आईपीएल में ऑरेंज कैप क्या है

शायद आपको पता होगा हर एक सीजन का आईपीएल टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टूर्नामेंट की 2 प्लेयर को ऑरेंज कैप एवं पर्पल कैप देखें संबोधन दिया जाता है। तो चलिए आज हम टाटा आईपीएल में ऑरेंज कैप क्या है इसके बारे में जानते हैं।

असल में आईपीएल का ऑरेंज कैप एक ऐसा किताब है जो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन जस बैट्समैन का होता है उसको ही ऑरेंज कैप का खिताब मिलता है। उदाहरण के तौर पर अगर मान लो कि कोई भी IPL टीम का एक बैट्समैन 5 मैच खेलने के बाद उसने 700 रन बनाया है एवं दूसरी और कोई भी दूसरा कोई भी IPL टीम का बैट्समैन 8 मैच खेल के 600 रन बनाया है। तो उस अवस्था में पहले टीम का जो बैट्समैन पांच मैच है क्यों ना खेला हो लेकिन उस कारण दूसरी टीम के बेसमेंट से ज्यादा है तो इस हिसाब से दूसरी टीम की बैट्समैन को ही टाटा आईपीएल ऑरेंज कैप का खिताब दिया जाएगा।

आप ऊपर दिए गए डेफिनेशन को पर के यह अच्छी तरीके से समझ गए होंगे कि हर एक आईपीएल टूर्नामेंट की तरह इस साल का टाटा आईपीएल ऑरेंज कैप 2023 को कैसे दिया जाएगा। तो अभी हम इस साल के टाटा आईपीएल ऑरेंज कैप का लिस्ट देखने के साथ साथ पिछले कुछ सालों में जो आईपीएल मैच हुआ वह सारे टूर्नामेंट का ऑरेंज कैप किस किस प्लेयर को मिला है इसके बारे में भी जानते हैं।

और पढ़ें: जानिए Aaj Ka IPL Match कौन जीतेगा

आईपीएल का ऑरेंज कैप लिस्ट 2022

हर एक आईपीएल टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप के लिए किसी ना किसी प्लेयर को चुना ही जाता है। ठीक उसी तरह आईपीएल 2022 में भी इंग्लैंड की 1 प्लेयर जिसका नाम है जोश बटलर, को सबसे ज्यादा रन करने पर उसको पिछले साल आईपीएल का ऑरेंज कैप दिया गया था। तो जैसे आप ऊपर आईपीएल 2022 का ऑरेंज कैप लिस्ट देख चुके हैं, ठीक उसी तरह अभी हम पिछले साल का आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट को आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

प्लेयर का नामकितना रन किया
1.Jos Buttler (जॉस बटलर)618
2.KL Rahul (केएल राहुल)451
3.Shikhar Dhawan (शिखर धवन)381
4.David Warner (डेविड वॉर्नर)356
5.Quinton de Kock (क्विंटन डी कॉक)344
6.Hardik Pandya (हार्दिक पांड्या)333
7.Abhishek Sharma (अभिषेक शर्मा)331
टाटा आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप लिस्ट

यह है पिछले साल जो आईपीएल हुआ था उसका टॉप 4 ऑरेंज कैप के दावेदार जिसमें से पहले दो बैट्समैन ही चेन्नई सुपर किंग्स के टीम से है।

अगर आप इस टाटा आईपीएल के जैसा ही पिछले साल भी आईपीएल अच्छी तरीके से देखा होगा तो आपको ऋतुराज गायकवाड का नाम तो सुना ही होगा जो सीएसके का टीम में ओपन करता था। पिछले साल के आईपीएल टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनर ऋतुराज गायकवाड 16 मैच में ही 635 रन बनाकर पिछले साल का आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट में एक नंबर हो गया था। एवं ऋतुराज गायकवाड के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की ओर एक ओपनर फेव टू प्लेसिस का नाम दो नंबर पर आ रहा था।

पिछले साल का आईपीएल के टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स की यह दोनों ओपनर की वजह से टूर्नामेंट में बहुत ही अच्छा खेल रहे थे एवं फाइनल जीतने का भी दावेदार रख रहे थे।

FAQs

टाटा आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप किसको मिलेगा?

टाटा आईपीएल 2023 का ऑरेंज कैप का खिताब अभी तक Shikhar Dhawan के पास 225 रन के साथ है।

Orange Cap IPL 2023 कौन है?

अभी तक Orange Cap IPL 2023 लिस्ट में सबसे ऊपर Shikhar Dhawan का नाम है

आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट 2023 को कैसे देखें?

टाटा आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट 2023 को देखने के लिए हमारे इस लेख को परे।

निष्कर्ष

जैसे कि आप देख पा रहे हैं आज हम इस लेख में टाटा आईपीएल ऑरेंज कैप 2023 का लिस्ट को आपके सामने प्रस्तुत किए हैं। संदेश के साथ साथ हम पिछले साल की आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट को भी इस लेख में लेकर आए हैं। आशा करता हूं अगर आप आईपीएल की ऑरेंज कैप के बारे में सब कुछ विस्तार से जान लिए होंगे। लेकिन फिर भी अगर आपके मन में टाटा आईपीएल 2023 का ऑरेंज कैप को लेकर कुछ भी पूछना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

by Suman Sahu
सुमन साहू जिसका उम्र 30 साल है, एक अनुभवी ब्लॉगर के साथ-साथ एक अनुभव भी उद्योग भी है। सुमन जी अपना ग्रेजुएशन न.आइ.टि अगरतला से एक इंजीनियर के डिग्री लेकर किया है। उसके बाद उन्होंने अपने जीवन को पूरी तरीके से एक ब्लॉगर के तौर पर मानते हुए यह GovtsYojana.in वेबसाइट में काम करने के साथ-साथ और भी तीन वेबसाइट में काम करता है। इसके साथ-साथ सुमन साहू जी एक फ्रीलांसर भी है जो फाइबर एवं आप क जैसे प्लेटफार्म में काम भी करता है। सुमन जी हमेशा से ही एक अच्छे दिल के इंसान है जो हर वक्त दूसरे के समस्याओं को अपना समस्या मांगते हुए समाधान करने का प्रयास करते हैं। इस चीज को लेकर ही वह यह गवर्नमेंट योजना वाले वेबसाइट में हर तरीके का लेख लेकर लोगों को उसके समस्या के समाधान को लेकर आलोचना करते हैं।

2 thoughts on “टाटा आईपीएल ऑरेंज कैप 2023 🏏| TATA IPL Ka Orange Cap”

Leave a Comment