तिलक वर्मा का जीवन परिचय | Tilak Varma Biography In Hindi

आपने से बहुत सारे लोग इस आईपीएल के दौरान तिलक वर्मा का जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते होंगे। जी हां जैसे कि आप जानते हो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के टाइम पर एक नया युवक को शामिल किया गया है जिसका नाम है Tilak Varma। इसलिए बहुत सारे लोग Tilak Varma Biography In Hindi हिंदी में जानकारी के लिए इंटरनेट पर बहुत सर्च कर रहे हैं।

आसल मैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इस नया युवक क्रिकेटर तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने 1.7 करोड़ रुपए से पिछले साल की तरह इस इस 2023 में उनके टीम में शामिल किया है। मुंबई इंडियंस टीम की फ्रेंचाइजी ने इतना पैसा लगाकर तिलक वर्मा को खरीद के अपनी टीम में लाने के उपरांत ही हर कोई तिलक वर्मा के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं।

तो चलिए आज हम इस लेख में तिलक वर्मा का जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानते हैं जिससे कि आप हैदराबादी बाएं हाथ के बैट्समैन के बारे में अच्छी तरीके से जान सके।

तिलक वर्मा का जीवन परिचय | Tilak Varma Biography In Hindi

आज हम इस लेख में तिलक वर्मा का जीवन परिचय के बारे में बहुत कुछ विस्तार से जानेंगे लेकिन उससे पहले हम आपको तिलक वर्मा के बारे में कुछ प्राथमिक जानकारी देना चाहते हैं जो नीचे टेबल में दिया गया है।

तिलक वर्मा का जीवन परिचय
तिलक वर्मा का जीवन परिचय
उनका पूरा नामतिलक वर्मा (Tilak Verma)
उनका जन्म तारीख11-08-2002
हाइट5.8 Feet
उम्र कितना है20 साल
वर्मा जी का प्रोफेशन क्या हैतिलक वर्मा जी एक क्रिकेटर है।
उनका लिंगपुरुष
आईपीएल में कौन सी टीम के लिए खेल रहा हैमुंबई इंडियंस की टीम में खेल रहा है
कितने रुपए से उनको खरीदा गया है1.7 करोड़ रुपए से
उनका डोमेस्टिक टीम का नामहैदराबाद
तिलक बर्मा बोला है या फिर बैट्समैनतिलक वर्मा जी एक ऑलराउंडर है
उनका रिलिजन क्या हैतिलक वर्मा जी हिंदू है
तिलक वर्मा का जन्म कहां हुआहैदराबादी क्रिकेट आरंभ वर्मा का जन्म हैदराबाद में ही हुआ
उनका बैटिंग स्टाइल कैसा हैलेफ्ट हैंड बैट्समैन है
उनके परिवार में कौन-कौन हैंबर्मा के परिवार में उनके पिता माता एवं तिलक वर्मा समेत कुल मिलाकर 3 लोग हैं।
Tilak Varma के बारे में कुछ जानकारी

ऊपर दिए गए प्राथमिक तथ्य को जानने के बाद हम जाते हैं अगर आप तिलक वर्मा कौन है इस प्रश्न का उत्तर डिटेल में जानना चाहते हैं, तो नीचे पैराग्राफ में जो है वह अच्छी तरीके से परे।

और पढ़ें: लवलीना बोरगोहेन का जीवन परिचय.

तिलक वर्मा कौन है

तिलक वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टीम का एक अच्छा ऑलराउंडर है जो राइट हैंड बैट्समैन एवं राइट आर्म ऑफ ब्क बॉलर के तौर पर इंडियन पुरुष क्रिकेट टीम में खेलता है। जैसे कि आप जानते हो उनका जन्म हैदराबाद में ही हुआ है। इस वजह से साधारण तो वह हैदराबाद के लोकल टीम के एक अच्छे प्लेयर हैं जो रणजी ट्रॉफी एवं सैयद मुश्ताक अली t20 ट्रॉफी के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलता है।

तिलक वर्मा अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंडिया की तरफ से ओपनर बैट्समैन के तौर पर खेला करता था एवं उन्होंने अपना छाप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 साल में ही छोड़ दिया था। इस चीज को देखते हुए हैं मुंबई इंडियंस जैसे पॉपुलर टीम फ्रेंचाइजी तिलक वर्मा को 1.7 करोड़ देकर अपने टीम में शामिल किया जिससे कि वह हर एक मैच में अपना सही से इंपैक्ट दे सके।

तिलक वर्मा का परिवार एवं उनका जन्म

जैसे कि हम आपको पहले ही बताए हैं हैदराबादी क्रिकेटर तिलक वर्मा का जन्म हैदराबाद में ही हुआ है एवं तिलक जी एक हिंदी परिवार से ही बिलॉन्ग करता है। इस 2023 में उनका उम्र 21 साल का हुआ है एवं उन्होंने इस 21 साल में ही आईपीएल ऑक्शन में 1.7 करोड़ रुपए से बीके मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गया है। अगर आप उनके परिवार के बात करें तो अभी तक हमारे पास तिलक वर्मा का जीवन परिचय को लेकर जो भी जानकारी आया है उसके मुताबिक बोल रहे हैं कि उनके परिवार में सिर्फ तीन ही सदस्य है। जो है उनके माता उनके पिता एवं तिलक वर्मा खुद।

हर एक क्रिकेट विशेषज्ञ के द्वारा बोला जा रहा है कि इस 21 साल में अगर यह हैदराबादी क्रिकेटर 1.7 करोड़ रुपए में आईपीएल(IPL) खेल सकता है तो भविष्य में यह बहुत ही बड़ा प्लेयर बन सकता है एवं इसका ऑक्शन प्राइस इससे भी कहीं अधिक गुना हो सकता है।

और पढ़ें: Tek Chand का जीवन परिचय.

तिलक बर्मा का क्रिकेट करियर

हैदराबादी क्रिकेटर उनके जीवन में सिर्फ एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेला है जो आज से 2 साल पहले आंध्र प्रदेश एवं हैदराबाद के बीच में खेला गया था। उसके ठीक उपरांत ही उन्होंने इंडिया की राष्ट्रीय t20 सीरीज में आ गया था जो हैदराबाद एवं अन्य सर्विस एस के मध्य खेला गया था।

तिलक वर्मा का डेब्यू 2K19 में हैदराबाद वर्सेस सौराष्ट्र के मैच में हुआ था जो अलवर में खेला गया है। उसके बाद उन्होंने जर्सी नंबर 9 के साथ हैदराबाद की टीम के एक अच्छे खिलाड़ी के तौर पर लगातार खेलते रहे एवं इसके चलते ही अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने ओपन भी किया था।

यह हैदराबादी ऑलराउंडर, तिलक वर्मा अपने पूरे क्रिकेटिंग कैरियर जिस कोच के अंतर रहकर सीखा है उनका नाम है सलाम बयास।

FAQs

Tilak Varma कौन है?

तिलक वर्मा हैदराबाद की क्रिकेटर है जो अंडर-19 वर्ल्ड कप में ओपन करता था।

तिलक वर्मा का उम्र कितना है?

तिलक वर्मा का उम्र 21 साल है।

तिलक वर्मा कौन सी आई पी एल टीम मैं खेल रहा है?

तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस की टीम में खेल रहा है।

तिलक वर्मा का कोच का नाम क्या है?

तिलक वर्मा का कोच का नाम है सलाम बयास।

निष्कर्ष

तो अगर आप हमारी इस लेख को अच्छी तरीके से अभी तक पढ़ रहे हैं तो आपको तिलक वर्मा का जीवन परिचय के बारे में अच्छी तरीके से पता चल जाएगा। आशा करता हूं आज इस लेख को जो भी पड़ा है वह हैदराबादी क्रिकेटर वर्मा जी की बायोग्राफी के बारे में सब कुछ जान चुके हैं। लेकिन इसके उपरांत भी अगर आपके मन में Tilak Varma Biography को लेकर कुछ भी प्रश्न है तो आप नीचे जरूर पूछें।

by Sayan Das
सायन दास एक अच्छे आर्टिकल लेखक है जो हमेशा से ही टाटमूलक लेख लिखने में अपना अधिक से अधिक समय में करता है। इसके अलावा वह सरकारी योजना बिजनेस लोन एवं विभिन्न तरीके का जब संबंधित लेख लिखने में भी माहिर है। सायन दास एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर है जिसके पास ब्लॉगिंग संबंधित 6 साल से ज्यादा एक्सपीरियंस है। इसी एक्सपीरियंस के साथ वह यह गवर्नमेंट योजना वेबसाइट में पिछले 3 साल से कम कर रहा है एवं लोगों को उनके समस्या का समाधान ढूंढने में भी सहायता कर रहा है। और दोस्तों अगर आप शायद दास के साथ कांटेक्ट करना चाहते हैं तो वह सोशल मीडिया यानी की फेसबुक पर भी मिल जाएगा।

5 thoughts on “तिलक वर्मा का जीवन परिचय | Tilak Varma Biography In Hindi”

    • Aapka baat hum acchi tarike se samajh nahin pa rahe hain. Kya aap apna samasya thoda detail Mein bataenge jisse ham aapke prashn ka Uttar acchi tarike se de sake.

      Reply

Leave a Comment