अगर आप 2023 का भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट देख चुके हैं तो आप टॉड मर्फी का नाम जरूर सुना होगा। क्योंकि इस टेस्ट के पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलिया के 22 वर्षीय युवक टॉड मर्फी ने अपना डेब्यू किया एवं इस मैच में ही उन्होंने एक बड़ा काम भी कर दिखाया। लेकिन अभी सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि क्या टॉड मर्फी आईपीएल 2023 में खेल रहा है?
शायद इस प्रश्न का उत्तर अभी तक बहुत कम लोगों के पास ही होगा या फिर किसी के पास ही नहीं होगा। इसलिए आज हम आपकी इस प्रश्न Todd Murphy IPL 2023 का उत्तर देते हुए इस लेख में ऑस्ट्रेलिया के दाहिने हाथ का ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी के बारे में थोड़ा आलोचना करेंगे।
Todd Murphy IPL 2023 | टॉड मर्फी आईपीएल ऑक्शन २०२३
दोस्तों भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023 के पहला टेस्ट का रिजल्ट देखने के बाद आई पी एल 2023 के बहुत सारे फ्रेंड साइज टॉड मर्फी को अपने टीम में जरूर लेना चाहेंगे। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह ऑस्ट्रेलिया दाएं हाथ के स्पिनर अभी आईपीएल के कोई भी टीम में शामिल है। हालांकि ipl 2023 शुरू होने में अभी भी लगभग डेढ़ महीने समय है, फिर भी हमने से कोई भी नहीं बोल सकते हैं कि टॉड मर्फी आईपीएल ऑक्शन २०२३ के द्वारा यह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर कौन सी टीम में खेलने वाला है।
हालांकि हम लोग यह जरूर बोल सकते हैं कि अगर टॉड मर्फी आईपीएल ऑक्शन २०२३ आईपीएल 2023 में खेलता है तो वह कौन सी टीम से खेल सकता है। 2023 के आईपीएल ऑक्शन कौन देखने के बाद हम यह बोल सकते हैं कि अगर Todd Murphy आई पी एल 2023 में खेलता है तो सबसे ज्यादा संभावना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या फिर पंजाब किंग्स पर ही खेल सकता है।
आप में से बहुत सारे लोग यह जरूर सोच रहे होंगे कि हम लोग यह बात कैसे बोल दिए कि अगर Todd Murphy आईपीएल 2023 में खेलता हे, तो सबसे ज्यादा संभावना यह दो टीम में ही क्यों है। असल में इसके पीछे सबसे प्रथम कारण है कि आईपीएल ऑक्शन 2023 के बाद यह 2 टीम के पास सबसे ज्यादा पैसा बाकी है एवं दूसरी और अगर आप यह दोनों टीम के स्पिनर का बात करें तो अन्य सारे टीमों की तुलना में यह 2 टीम में जूस पीना है वह थोड़ा कमजोर है।
इस वजह से हम लोग थोड़ा अनुमान करके बोल सकते हैं कि अगर टॉड मर्फी आई पी एल 2023 में खेलता है तो वह यह दो-तीन टीम में ही खेलने वाला है।
FAQs
क्या Todd Murphy IPL 2023 मैं खेलने वाला है या नहीं?
Todd Murphy IPL 2023 मैं अभी खेलेगा या नहीं यह अभी तक सुनिश्चित नहीं हुआ है।
टॉड मर्फी आईपीएल 2023 में कौन सी टीम से खेलेगा?
अभी तक की खबर के अनुसार टॉड मर्फी, IPL 2023 के कोई भी टीम में ही नहीं है।
टॉड मर्फी का उम्र कितना साल है?
टॉड मर्फी अभी 22 साल का है जो ऑस्ट्रेलिया के अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट टीम में शामिल है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों जैसे कि आप देख पा रहे हैं आज हम इस लेख में आपके मन का प्रश्न यानी कि टॉड मर्फी आईपीएल ऑक्शन 2023 में खेलेगा या नहीं इसके बारे में थोड़ा विस्तार से आलोचना किए हैं। तो दोस्तों अगर आपके मन में Todd Murphy के आई पी एल 2023 में खेलने का कोई भी लेटेस्ट समाचार जानना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पुछे।
और परे: ऐसे ही ताजा खबर के लिए हमारी GovtsYojana खबर कैटिगरी को हर रोज चेक करें।