आप में से बहुत लोग गूगल पर बालामणि अम्मा का फोटो देखने के बाद यह बालामणि कौन है यह जरूर जानना चाहोगे
बालामणि अम्मा मलयालम की एक बहुत जनप्रिया कविता लेखक थे जो बहुत सारे पुरस्कार उस समय में अर्जित किया।
Balamani Amma ने 1987 में भारत की जो तृतीय सर्वोच्च सम्मानित पुरस्कार यानी कि पद्मभूषण पुरस्कार मिला।
इसके बाद अम्मा को और भी बहुत सारे पुरस्कार मिला जिस के लिए आज गूगल अपने गूगल डूडल में उनका 133 बा जन्मदिन मना रहा है।
अम्मा ने अपने जीवन मैं जो कुछ सुपरिचित कार्य किया है उसमें से कुछ कार्य का नाम है माजू भिंडे कथा, संध्या एवं अम्मा|
बोला जाता है कि बालामणि अम्मा जी अपने ग्रंथ अगर एवं उनके मामा जी द्वारा बहुत ही प्रभावित रहते थे।
अम्मा ने उनके जीवन में बहुत सारे अच्छे अनुवाद के साथ साथ 20 से भी ज्यादा रोमांचक रचना को लिखकर गया है जो आज भी बहुत ही सुपरिचित है।
अम्मा जी का बेटी यानी कि कमला दास भी एक अच्छे विख्यात लेखक थे एवं उनके जीवन में भी बहुत बार आप इंटरनेट पर देखे होंगे।
तो अगर आपको बालामणि अम्मा के जैसा और भी विख्यात लोगों के बारे में जानना हो तो आप नीचे लिंक में जरूर क्लिक करें।
Learn more