कम पैसो में कौन सा बिजनेस शुरू करें | Kam Paise Mein Kaun Sa Business Karen 2023

क्या आप, कम पैसो में कौन सा बिजनेस शुरू करें इस के बारे में सोच रहे हैं? शायद यह प्रश्न अधिकतर बिजनेसमैन के मन में आता होगा.

हम जानते हैं कि कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए कम या ज्यादा कुछ ना कुछ पैसा लगता ही है. लेकिन क्या आपको पाता हैं, आप कौन सा बिजनेस कम पैसो से शुरू करने से ज्यादा मुनाफा हो सकता हैं? सायेद नहीं एबं इसके बारे में आपको कोई भी बिजनेसमैन खुलासा करके बताएंगे भी नहीं, क्योंकि अगर उसने उसका बिजनेस प्लान के बारे में आपको बता दिया तो आप उस तरीके का एक बिजनेस खोल कर उसका जो मुनाफा है उसमें कुछ कमती ला सकते हैं।

अगर आप इंटरनेट पर इस तरीके का kam paise me konsa business kare लिखकर टाइप करेंगे, तो आपको तरह-तरह की बिज़नेस आईडिया इस 2023 मै मिल जायेगा। लेकिन कौन सा कम पैसे वाला बिजनेस में सबसे ज्यादा मुनाफा है, यह बात सिर्फ एक सच्चा बिजनेसमैन ही आपको बता सकते हैं।

तो आज हम इस लेख में, एक बिजनेसमैन के साथ बात करने के बाद ही, आपको कम पैसे वाला सारे बिज़नेस आईडिया ( kam paise mein kaun sa business ideas ) देने वाले हैं, एवं यह भी बताएंगे कि एक नया बिजनेस शुरू करने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए.

तो अगर आप यह जानना चाहते हैं कि, कम पैसे मैं कौन सा बिजनेस शुरू करना है तो आप हमारी इस लेख को अंत तक अच्छी तरीके से परे.

कम पैसो में कौन सा बिजनेस शुरू करें जिसकी वजह से आप ज्यादा पैसा मुनाफा हो.
कम पैसो में कौन सा बिजनेस शुरू करें बताइये
Read More: एक नया बिजनेस करने के लिए लोन कैसे प्राप्त करें?

कम पैसो में कौन सा बिजनेस शुरू करें | Kam Paise Mein Kaun Sa Business Shuru Karen 2023

1) Tifin Service & Restaurant:

आज इस kam paise mein sa business ideas के लेख में, पहले हम आपको एक restaurant ka business करने का साला देंगे.

जैसे की आप जानते होंगे, पिछले कुछ सालों का कोरोना-वायरस का लॉक डउन के बाद एक शहर एवं गांव में बहुत सारे वर्कर भर रहे हैं, उसके साथ हर एक स्कूल में छात्र छात्रों की संख्या भी बढ़ रहे है. इस चीज को ध्यान में रखते हुए, अगर कोई भी नया बिजनेस में एक अच्छी सी जगह देखकर कोई भी टिफिन का दुकान देते हैं, तो उसका दुकान बहुत अच्छी तरीके से चलने का संभावना है.

अगर आपके पास थोड़ा भी ज्यादा पैसा है, तो आप एक अच्छी सी रेस्टोरेंट भी खोल सकते हैं. तो अगर आप कोई भी साधारण टिफिन दुकान को छोड़कर एक अच्छे से रेस्टोरेंट खुलते हैं, तो जाहिर सी बात है कि आपका बिजनेस बहुत अच्छी तरीके से चलने वाला है एवं आप का मुनाफा भी बहुत अच्छा होने वाला है. अगर आप गांव से हैं, तो मुझे नहीं लगता गांव में सबसे अच्छा बिजनेस इससे शिवा और कुछ हो सकता है.

टिफिन दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें: आप यह टिफिन दुकान का बिजनेस घर से ही कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक अच्छा सा जगह चाहिए जहां पर सारे वर्कर एवं छात्र छतरी आसानी से आ जा सकते हैं. और आपके दुकान में जो भी खाना/tifin होगा, वह सारे अच्छे तरीके से पका के दुकान में लाना होगा.

इस चीज के लिए आप एक दो लोग भी रख सकते हैं या फिर आप अपना परिवार का मदत लेकर भी शुरू कर सकते हैं.

2) Tea Shop/Cafeteria:

कम पैसे वाला बिजनेस में चाय का दुकान एक अच्छा ऑप्शन है कोई भी छोटा बिजनेसमैन के लिए. अगर कोई भी बंदे के पास एकदम से ही पैसा नहीं है, हे बैंक वो कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं यह बारे में सोच रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता चाय दुकान के सिवा और कोई बिजनेस अच्छा हो सकता है.

चाय का दुकान एक ऐसा बिजनेस है जहां पर आपको इतना ज्यादा ज्ञान एवं ज्यादा पैसों की जरूरत भी नहीं पड़ता है. लेकिन अगर आप इस तरीके की दुकान को कोई भी अच्छा जगह देख के बनाते हैं, तुम्हें आपको 100% भरोसा पैदा हो कि आपका दुकान अच्छी तरीके से चलने वाला है एवं उसके साथ आप का मुनाफा भी अच्छा होने वाला है.

चाय का दुकान
चाय का दुकान

कम पैसों में चाय दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें: पहले वाला kam paise sa business shuru karne के तारा, आपको एक चाय दुकान के लिए अच्छा सा जगह ढूंढना होगा, जहां पर बहुत सारे लोग रोजाना आता जाता करता होगा. इसके अलावा बहुत सारे चाय दुकानदार अपने दुकान में न्यूज़ पेपर तथा टीवी रखते हैं.

इसलिए उसके दुकान पर कस्टमर बहुत टाइम के लिए रुकते भी हैं एवं उसका सेल्फी भरता है. इस बिजनेस की यह सब ट्रिक को छोड़कर आपको एक चीज ध्यान में रखना है कि, आपका बनाने वाला चाय का क्वालिटी हमेशा अच्छा एवं उस जगह में सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए. और अपना बिजनेस भविष्य में बढ़ाने के लिए आप अभी अपना कस्टमार को चाय के साथ एक बिस्किट भी फ्री दे सकते हैं.

3) Normal Saloon & Parlor | कम पैसो में बिजनेस आईडिया

यह सब बिजनेस आइडिया के बाद, आप अपने घर के पास या फिर कोई भी मेन रोड के पास एक साधारण सैलून या फिर पार्लर भी खोल सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास बाल कटवाने का का ज्ञान होना चाहिए.

यह बिजनेस भी दूसरे बिजनेस की तरह बहुत अच्छा मुनाफा बाला business है, जिसमें इन्वेस्टमेंट बहुत कम है एवं मुनाफा बहुत ही ज्यादा है.

जैसे कि आप जानते हैं इस 2023 में, कोई भी साधारण सैलून में बाल कटवाने के लिए 60 से ₹100 लगते हैं, और जिस में खर्च सिर्फ 15 से ₹20 का ही होता है. तो अगर आपके पास बाल कटवाने का ज्ञान है, तो आप हर रोज 700 से 1,000 रुपे आराम से कमा सकते हैं.

Saloon दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें: जैसे की हम आपको बताएं हैं, आपको पहले बाल कटवाने का ट्रेनिंग लेना चाहिए. उसके बाद अपनी दुकान को अच्छी तरीके से सजाए एवं कुछ यूनिक तरीके का प्रोडक्ट यूज करें जैसे कि, अगर कोई भी कस्टमर एक बार आपसे आंखें बाल कटवाते हैं तो उसको अच्छा लगे एवं दोबारा भी वह आपके पास आए.

4) Kirana Store

अन्य बिजनेस ओ की तरह किया ना तोड़ भी एक अच्छा बिजनेस है जिसमें से कोई भी बिजनेस मैन बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकता है. अगर आपके पास थोड़ा सा भी पैसा है, तो आप इस टाइप का किराना स्टोर आपके एरिया में खोल सकते हैं.

इसके लिए आपको कोई भी नजदीकी होलसेल दुकान से जरूरी चीज खरीद के अपने पास रखना होगा. इस टाइप का बिजनेस कोई भी गांव एवं शहर में बहुत अच्छी तरीके से चल जाता है. तो अगर आप गांव से हैं तो आप अपने गांव में एक अच्छी तरीके से सुंदर सा किराना स्टोर खुल के इस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

किराना स्टोर का Business Kaise Shuru Kare: इस टाइप का स्टोर हर एक गांव एवं शहर के गलियों में होता है एवं होना भी चाहिए। क्योंकि ऐसे बहुत टाइम आता है जब घर में कुछ बनाने के समय उनको घर में कुछ चीजों का जरूरत पड़ता है जो उस छोटे-मोटे दुकान से ही वह मंगवा सकता है। लेकिन आप यह चीज जरूर देखे होंगे कि अधिकतर दुकान या फिर अच्छी तरीके से सजावट नहीं होती है या फिर वह सब दुकान में सारे तरीके का माल नहीं होता है।

तो इसलिए हम आपको एक चीज सजेस्ट करेंगे कि, अगर आप कोई भी किराना स्टोर खोलते हैं तो उस दुकान को अच्छी तरीके से सजाई एवं उसमें सारे तरीके का माल उठाएं.

तो अगर आप ऐसे तरीके से किराना बिजनेस शुरू करते हैं, तो आप घर से ही एक नया बिजनेस कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास कुछ भी पैसा नहीं है, इसलिए आप इस तरीके का दुकान खोलने के लिए लोन चाहते हैं, तो आप हमारी दूसरे लेख को पढ़ सकते हैं.

5) Bakery Shop | कम पैसो में बिजनेस

कम पैसों में बिजनेस का लिस्ट में, हम बेकरी शॉप को भी लाए हैं. अगर आप यह सोच रहे हैं कि, गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है जिसमें से एक अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है, तो आप अपने गांव में एक बेकरी शॉप खुल सकते हैं.

हम जानते हैं कि आपके पास एक अच्छा नेया बिजनेस शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है. लेकिन अगर आप इस बिजनेस में अच्छा खासा पैसा इन्वेस्ट करते हैं एवं हमेशा अच्छी चीज को अपने दुकान में रखते हैं, तो आपका बिजनेस अच्छा होगा ही.

कम पैसों में बेकरी शॉप का बिजनेस कैसे शुरू करें: हम यह जानते हैं अगर किसी का जन्म दिवस या एनिवर्सरी आने वाला होता है, तो इसके लिए हर एक को किट चाहिए होता है. इस चीज को मद्देनजर रखते हुए हम आपको एक बेकरी शॉप खोलने का आईडिया दे रहे हैं.

स्कोप चोर के भी आप अपनी दुकान पर हर एक तरीके का साधारण बेकरी केक एवं बिस्किट रखकर उसको भेज सकते हैं. बेकरी शॉप बी कम पैसों से खोलने वाला एक अच्छा बिजनेस है जो आप अपने गांव में बहुत आसानी से कर सकते हैं.

6) फूल माला का बिज़नेस

अन्य हर एक बिजनेस की तरह आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो आप अपने घर के आस-पास ही एक फूल माला का दुकान दे सकते हैं। क्योंकि आजकल हर कोई अपनी शादी या फिर अन्य बहुत सारे दीवार एवं अनुष्ठान पर लोग घर में बहुत सारे फूल का माला इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि यह बिजनेस करने के लिए आपको सर्वप्रथम आपके नजदीकी कोई भी एक farmer के साथ बात करना होगा जो फूल का खेती करता है। अगर आप एक फार्मर से फूल खरीदते हैं तो आपको बहुत ही कम दाम में मिल जाएगा एवं आप अपने दुकान में उस फूल के जरिए माला बनाकर अच्छे दामों में बिके अच्छा मुनाफा भी कमा पाओगे।

आप देखे होंगे कि फूल माला का बिजनेस आजकल बहुत ही कम चल रहा है क्योंकि लोगों को इस बिजनेस के बारे में इतना पता ही नहीं है। लेकिन अगर आप चाहते हो तो आप इस फूल माला के दुकान खुलकर इसके साथ-साथ और भी बहुत कुछ भेज कर एक अच्छा खासा बिजनेस करा कर सकते हो।

7) Chocolate shop

Kam Paise Mein होने वाला business के अंदर आप एक साधारण चॉकलेट का दुकान भी दे सकते हैं. एक ऐसा तरीके का बिजनेस है जो आप 12 महीने चला सकते हैं एवं हर महीने कम पैसा लगाकर एक अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं.

अगर आप अभी भी यह सोच रहे हैं कि कम पैसो में कौन सा बिजनेस शुरू करने से अच्छा मुनाफा होगा तो आप इस तरीके का बिजनेस ट्राई कर सकते हैं.

Also Read: महिला ओ के लिए कई भी बिज़नेस लोन कैसे ले.

8) Book Stall

हम जानते हैं आप यहां पर बुक स्टॉल का ऑप्शन देख कर चौंक गए होंगे, क्योंकि हर एक बुक स्टॉल खोलने के लिए एक अच्छा खासा पैसों की जरूरत होती है. आपको एक चीज पता नहीं है, अगर आपके गांव में या शहर में कोई भी छोटा मोटा प्रोग्राम होता है, तो आप एक नॉर्मल बुक स्टॉल वहां पर खोल सकते हैं. इसके लिए आपको कोई भी एक बड़ा बुक डीलर के साथ जानकारी होना चाहिए, जहां से आप बहुत आसानी से तरह-तरह के की किताब अपने दुकान पर उठा सकते हैं.

अगर आपका मालिक अच्छा है तो आप कुछ छोटा मोटा रकम देकर उससे बहुत ज्यादा भूख लेकर आपने दुकान पर उठा सकते हैं. अगर आप थोड़ा सा भी अपना दिमाग लगाएंगे तो आप कम पैसो में इस टाइप का बिजनेस खोल कर अच्छा खासा मुनाफा ले सकते हैं.

9) Electrician

अगर आप एक अच्छा इलेक्ट्रीशियन है, तो आप इसको भी एक बिजनेस की तरह यूज़ करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. और अगर आप एक ट्यूशन नहीं हो और इस तरीके का इलेक्ट्रीशियन बिजनेस करना चाहते हो, तो आपको पहले इलेक्ट्रिशियन का एक अच्छा ट्रेनिंग लेना होगा. उसके बाद आप इस तरीके का बिजनेस करके एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.

हम आपको इस तरीके का कोई भी बिजनेस करना चाहते हो तो आपको एक चीज बता देते हैं कि, इस तरीके की बिजनेस में कोई भी पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती है. तो अगर आपके पास इलेक्ट्रिशियन का ज्ञान है तो आप कम पैसों में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.

कम पैसों में बिज़नेस शुरू करने पर पूछे जाने वाला कुछ साधारण प्रश्न

कम लागत में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

आप कम पैसे में एक चाय की दुकान और एक टिफिन का दुकान खोलकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

गांव में कम पैसे में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

अगर आप गांव में कम पैसे में कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको एक सलाह देंगे कि आप चाय का दुकान किराना शॉप या फिर एक बेकरी शॉप दे सकते हैं.

5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

अगर आपके पास सिर्फ ₹5k हैं तो आप नीचे दिए गए सारे बिजनेस को ट्राई कर सकते हैं: 1) ब्लॉग्गिंग, 2) चाय का दुकान, 3) रेस्टोरेंट्स, 4) एलआईसी एजेंट, 5) चाट स्टॉल.

10000 से कौन सा बिजनेस शुरू करें?

अगर आपको कम पैसे में कोई भी बिजनेस आईडिया चाहिए तो आप हमारी इस लेख को अच्छी तरीके से पढ़ें.
लेकिन अगर आप ₹10k कोई भी बिजनेस में लगाना चाहते हैं, तो हम आपको सलाह देंगे कि आप अभी जो बिजनेस कर रहे हैं उसी बिजनेस पर ₹10k लगाकर अपना बिजनेस का मार्केटिंग अच्छी तरीके से करें.

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि गांव में कौन सा बिजनेस कम पैसों से शुरू करने पर जाता चलेगा, तो आप नीचे दिए गए सारे बिजनेस आइडिया को ट्राई कर सकते हैं: 1) बकरी पालन, 2) ऑटो रिक्शा का बिजनेस, 3) मजदूर का डीलरशिप कार्ड, 4) BUY & SELL Goods, etc.

निष्कर्ष

तो अगर आपके कम पैसा है, और इस कम पैसो मैं कौन सा बिजनेस कर सकते हैं, तो हम आशा करते हैं कि हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आपके सारे दुविधा समाप्त हो गए होंगे. इस को छोड़कर अगर आपको कोई भी नया बिजनेस के बारे में और कुछ जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं.

by Suman Sahu
सुमन साहू जिसका उम्र 30 साल है, एक अनुभवी ब्लॉगर के साथ-साथ एक अनुभव भी उद्योग भी है। सुमन जी अपना ग्रेजुएशन न.आइ.टि अगरतला से एक इंजीनियर के डिग्री लेकर किया है। उसके बाद उन्होंने अपने जीवन को पूरी तरीके से एक ब्लॉगर के तौर पर मानते हुए यह GovtsYojana.in वेबसाइट में काम करने के साथ-साथ और भी तीन वेबसाइट में काम करता है। इसके साथ-साथ सुमन साहू जी एक फ्रीलांसर भी है जो फाइबर एवं आप क जैसे प्लेटफार्म में काम भी करता है। सुमन जी हमेशा से ही एक अच्छे दिल के इंसान है जो हर वक्त दूसरे के समस्याओं को अपना समस्या मांगते हुए समाधान करने का प्रयास करते हैं। इस चीज को लेकर ही वह यह गवर्नमेंट योजना वाले वेबसाइट में हर तरीके का लेख लेकर लोगों को उसके समस्या के समाधान को लेकर आलोचना करते हैं।

7 thoughts on “कम पैसो में कौन सा बिजनेस शुरू करें | Kam Paise Mein Kaun Sa Business Karen 2023”

  1. Sir mujhe kuch esa buisness Krna hai jo mai part time mai chla sku q ki Mai abhi jaha kaam krta hu wha chhord nhi skta, financial problems ke chlte To kripya kr meri help kre

    Reply
  2. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply
    • हेलो भानु प्रताप सिंह जी, हम आपके इस कमेंट को देखकर बहुत ही खुश हुए। जैसे कि आप बताएं हैं आप एक नया वेबसाइट शुरू किया है, तो कृपया करके आप अपना वेबसाइट का लिंक नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर दें जिससे हम आपकी वेबसाइट की पूरा विश्लेषण अच्छी तरीके से करके आपको उसके बारे में थोड़ा ज्ञान दे सके।

      Reply
    • हेलो दीपक मिश्रा जी, आप बताएं हैं आपके पास ₹100000 हैं एवं इससे आप एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। आप की लिए हम एक चीज ही सलाह देंगे कि आप अपने गांव में एक अच्छा सा रेस्टोरेंट खोलें जिसमें आप हमेशा अच्छा खाना एवं अच्छे तरीके से परिवेश करें।

      Reply
    • ओके सुधांशु हम जब दूसरी बार इस लेख को अपडेट करेंगे तब और भी बहुत सारे नए नए बिजनेस तरीके को इस लेख में लेकर आएंगे।

      Reply

Leave a Comment